नालागढ़ की दो ट्रक ऑपरेटर यूनियनाें में छिड़ा आपसी विवाद

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ की दो ट्रक ऑपरेटर यूनियन में आपसी विवाद खड़ा हो गया है। दोनों ही यूनियन के सदस्य एक दूसरे पर विभिन्न आरोप लगा रहे हैं। मामला गंभीर होता जा रहा है और आने वाले समय में दोनों यूनियनों के बीच की यह लड़ाई और ज्यादा बढ़ सकती है। दभोटा ट्रक यूनियन का आरोप है कि उनकी गाड़ियों को नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। जिसके कारण वे परेशान है। जबकि नालागढ़ तक ऑपरेटर यूनियन का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है और जो शर्तें 2010 में तय हुई थी उसी के तहत गाड़ियों को चलाया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वह डीसी सोलन से भी बात कर चुके हैं और अब एसडीएम राजकुमार को ज्ञापन सौंपने दभोटा ट्रक यूनियन के सदस्य सोमवार को पहुंचे थे।

वहीं दभोटा ट्रक यूनियन के कैशियर हरजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 से वे नालागढ़ ट्रक यूनियन के साथ काम कर रहे हैं लेकिन नालागढ़ ट्रक यूनियन का उन्हें अभी तक पूरा स्थाई सदस्य नहीं बनाया गया है जबकि शुरू में ऐसा कहा गया था कि उन्हें नालागढ़ ट्रक यूनियन की सदस्यता दी जाएगी और ना ही नालागढ़ ट्रक यूनियन के सदस्य उन्हें एक से ज्यादा गाड़ी डालने दे रहे हैं। आरोप है कि नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन के सदस्यों के पास पांच पांच गाड़ियां हैं जबकि दभोटा ट्रक यूनियन के सदस्यों के पास मात्र एक-एक गाड़ी ही है। वहीं दूसरी ओर नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन के महासचिव दिनेश कौशल ने बताया कि दभोटा ट्रक यूनियन के कुछ सदस्य वैसे ही नालागढ़ ट्रक यूनियन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन की गाड़ियां पुकार के माध्यम से सामान के लिए भेजी जाती है ठीक वैसे ही थे दभोटा ट्रक यूनियन की गाड़ियां भी भेजी जाती हैं लेकिन कुछ ट्रक ऑपरेटर एक से ज्यादा गाड़ियां डालना चाहते हैं और वही लोग यहां पर विवाद खड़ा कर रहे हैं। वहीं एसडीम नालागढ़ राज कुमार ने बताया कि दभोटा ट्रक यूनियन के सदस्यों द्वारा उनके समक्ष एक मामला लाया गया है। जिसमें ट्रक यूनियन नालागढ़ को लेकर उन्होंने रोष जाताया है वहीं उन्होंने कहा कि जिस पर जरूरी कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी