ट्रक ने उखाड़ी दुकान

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी बस स्टैंड के समीप पार्किंग के पास एक ट्रक ने कोने में बनी दुकान उखाड़ दी। जिससे दुकानदार का हजारों का नुकसान हुआ, इस हादसे में दुकानदार को मामूली चोटें भी आई। जानकारी के अनुसार पार्किंग के पास बनी दुकान में दुकान मालिक अपने कार्य मे व्यस्त था, तभी एक सब्जी से भरा ट्रक पार्किंग से होते हुए मुख्य सड़क की और जा रहा था, एक तरफ डिवाइडर होने के कारण उसने जैसे ही दुकान के पास से ट्रक निकाला उसका ऊपर का कोना पूरी तरह से फंस गया और पूरी दुकान उखड़ कर बाहर आ गई। दुकान में लगा पंखा भी गिर गया, जैसे तैसे दुकानदार दुकान से बाहर निकला, इस दौरान उसे मामूली चोटें भी आई।

अगर ट्रक थोड़ा सा और अंदर की तरफ जाता तो कई दुकानें उखड़ सकती थी और जान माल को भी नुकसान होता। फिलहाल दुकानदार का सारा शटर, शैड, काउंटर व सामान बिखर गया और पूरी तरह से नष्ट हो गया। उसी दुकान के साथ लगती एक अन्य दुकान को भी थोड़ा सा नुकसान पहुंचा। मामले को गर्म होता देख पुलिस कर्मी वहाँ पहुंचे और उन्होंने ट्रक को बड़ी मशक्कत से निकलवाया और ट्रैफिक को भी सुचारू करवाया। दुकान मालिक ने बताया कि वैसे ही दुकान महीनों के बाद खुली थी और अब उनको हजारों का नुकसान हो गया। दूसरी तरफ ट्रक मालिक ने अपनी गलती मानते हुए नुकसान की भरपाई का जिम्मा उठाया और कहा है कि वे दुकान को पूरी तरह से ठीक करवाएंगे। दोनों पक्षों का समझौता होने के कारण मामला दर्ज नही हुआ है।