उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
नगरोटा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें 40.56 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां के पास एक सफेद रंग की आई-20 कार में बैठे दो लोगों के पास हेरोइन हो सकती है। इस पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की गई और कार की तलाशी ली गई। कार में बैठे दोनों लोगों ने स्टीयरिंग कवर के अंदर बड़ी चालाकी से हेरोइन छिपा रखी थी।
इसके साथ ही पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, नकदी और आई-20 कार भी जब्त की। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान निहाल मनचंदा 24 वर्षीय निवासी सिरसा हरियाणा लेकिन वर्तमान में मोहाली में रह रहा है और 22 वर्षीय आशीष राणा शाहपुर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर उन्हें कल स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगी आरोपियों के मोबाइल से और जानकारी मिलती है तो पुलिस जल्द ही त्वरित कार्रवाई करेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां