नूरपुर पुलिस का नशे के कारोबारियों पर तीखा प्रहार…! 144.08 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पुलिस की एक टीम ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत डमटाल थाना क्षेत्र में स्थित मोस्टली रैम्प क्षेत्र में नाकाबंदी करके मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों से चैकिंग अभियान के दौरान 144.08 ग्राम चिट्टा बरामद करने में आज फिर से बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम सतनाम पुत्र चंद सिंह व हरमन प्रीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी लदेवाल अटारी अमृतसर पंजाब के निवासी हैं।

मोटरसाइकिल का नम्बर (पीबी 02 इ एल 6158) है जिसको मौके पर वाउंड कर लिया गया है। यह मामला डमटाल थाने में आज मुकदमा संख्या 124/26-10-24 धारा 21,25,29 एनडीएंडपीएस एक्ट में पंजीकृत करके मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है। रत्न ने बताया कि नूरपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जनहित में यह अभियान जनता के सहयोग से भविष्य में भी जारी रहेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें