नशे के कारोबारियों पर पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई…! चिट्टे सहित दो धरे

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

प्रदेश की कांगड़ा चम्बा नोरकोटिकस टीम ने एस एस आई सुरेश कुमार की शिरकत में आज पंजाब हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे भदरोया क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवारों से छानबीन के दौरान चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी नोरकटिकस टीम के एएसआई सुरेश कुमार इस देते हुए बताया कि इस मामले दो आरोपीयों से मौके पर 9.53 ग्राम चिट्टा बरामद करने के वाद दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला जिला पुलिस नुरपुर क्षेत्र डमटाल पुलिस थाने में पंजीकृत किया गया है।

आरोपियों की पहचान विनोद कुमार पुत्र कमल कुमार 33 वर्ष निवासी वार्ड 26 पठानकोट पंजाब व दूसरा आरोपी राहुल पुत्र तरसेम 30 साल निवासी घिरथोली मौहल्ला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें