नशे के कारोबारियों पर तीखा प्रहार…! 3.575 किलोग्राम चरस सहित दो गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पुलिस द्वारा आज नूरपूर विधानसभा क्षेत्र के जौटा के पास 24 मील में गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी में सवार दो लोगों से 3.575 किलोग्राम चरस पकड़ने में सफलता प्राप्त की। यह जानकारी एक प्रैस विज्ञप्ति में जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने आज देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों के नाम भूपिंदर ठाकुर पुत्र छप्पे राम निवासी भूमतीर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश व जितेंद्र ठाकुर पुत्र हरिचंद निवासी भूमतीर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं।

यह मामला मुकदमा संख्या 233/24 दिनाक 19,10 2024 अधीन धारा 20,25,29एन डी एंड पी एस एक्ट में पंजीकृत किया गया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को देर शाम तक पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा । दोनों आरोपीयों जिस गाड़ी में सवार थे उनको भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गाड़ी का नम्बर एप्लाइड फोर है। पुलिस रिमांड में ही पता चलेगा कि मामला कितना संगीन है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें