उज्जवल हिमाचल। भाम्बला
उपमंडल सरकाघाट के खुडला में एसआईयू सरकाघाट और पुलिस थाना हटली बल्द्वाडा की सयुक्त टीम ने छापेमारी करके किराए के कमरे से 7.60 ग्राम चिट्टा और 1.63 ग्राम चरस बरामद करके दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी खुडला में टेंट हाउस की दूकान करता है। वह कई दिनों से पुलिस की रडार पर था। शुक्रवार शाम के समय एसआईयू सरकाघाट और पुलिस थाना हटली की टीम नें सयुक्त रूप में दूकान और दुकान के पीछे किराए के कमरे में छापेमारी करके 7.60 ग्राम चिट्टा और 1.63 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कमरे में एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह गाँव मंडोली डाकघर खुडला तहसील बल्द्वाडा और रोबिन पुत्र रविन्द्र सिंह गांव व डाकघर मसौर तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. आरोपी कहां से ये नशे की खेप लेकर आया था और किसे आगे किस किसको बेचा जाना था। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कहा कि नशे को लेकर सरकाघाट और हटली बल्द्वाडा पुलिस के चल रहे अभियान में चाहे कोई भी आएगा, कतई नहीं बख्शा जाएगा। क्षेत्र को चिट्टा व नशा मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस लगातार प्रयासरत है।
संवाददाताः नरेश कुमार