उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
पुलिस थाना नालागढ़ ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा व चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने ट्रक चालक से 12.406 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया जबकि नालागढ़ के स्कूटी सवार युवक से 6.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। चूरा पोस्त समेत पकड़े आरोपी की पहचान राजीव कुमार पुत्र चिंरजी लाल निवासी गांव पनौल अमरपुर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर से हुई।
जानकारी के अनुसार एएसआई नालागढ़ विजय कुमार की अगुवाई में टीम गश्त पर थी तो एक ट्रक से नशा तस्करी की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका जिसकी तलाशी लेने पर ट्रक से 12.406 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जबकि चिट्टे समेत पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ जट्टा पुत्र रणजीत निवासी टिक्कर पनोह नालागढ़ से हुई। जिला बद्दी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।