रेनबो में दो दिवसीय 17वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आज हुआ समापन

Two-day 17th State Level Gymnastics Competition concluded today at Rainbow
रेनबो में दो दिवसीय 17वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आज हुआ समापन

नगरोटा बगवांः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 22 नबंवर, 2022 को दो दिवसीय 17वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस समारोह में धर्मशाला के कॉरपोरेशन हेल्थ ऑफिसर व वीएमओ तियारा डॉक्टर संजीव भारद्वाज ने मुख्य अतिथि तथा हिमाचल प्रदेश जिमनास्टिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी ओम प्रकाश रनौत ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की।

जिला कांगड़ा जिम्नास्टिक एसोसिएशन के प्रेज़िडेंट डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसडी रत्न ने ओमप्रकाश रनौत को शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
दूसरे दिन प्रतियोगिताओं के चलते अंडर-10 लड़कों की बोल्टिंग में आर्यन प्रथम, महावीर द्वितीय और सारांश तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर-10 लड़कियों की फ्लोर प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा टीम ए की धान्या शर्मा प्रथम, जिला कांगड़ा टीम बी की श्रेया ने द्वितीय तथा कांगड़ा टीम ए की मानविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-10 लड़कियों की बैलेंसिंग बीम प्रतियोगिता में धान्या प्रथम, अनवेषा द्वितीय व सौंदर्या तृतीय स्थान पर रही। अंडर-10 लड़कियों में धान्या शर्मा ऑल राउंडर वैस्ट जिम्नास्ट रही।

अंडर-12 लड़कियों की अनइवन बार में कांगड़ा टीम ए की आरोही प्रथम, जैसलीन द्वितीय और आकृति तृतीय स्थान पर रही। बोल्टिंग हार्स प्रतियोगिता में कांगड़ा टीम ए की आरोही प्रथम, ऊना की दृश कौर द्वितीय व कांगड़ा टीम बी की पूर्वी तृतीय स्थान पर रही।

अंडर-12 लड़कों की बोल्टिंग हॉर्स प्रतियोगिता में कांगड़ा टीम ए के आर्यन मेहरा प्रथम, कांगड़ा टीम बी के सक्षम द्वितीय तथा कांगड़ा टीम ए के कुशाग्र तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज में कांगड़ा टीम बी के अंशुल राणा प्रथम, कांगड़ा टीम ए के वैदिक कश्यप द्वितीय तथा कांगड़ा टीम बी के नव्या तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ेंः HRTC की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची

इसी के अंतर्गत रोमन रिंग्स में कांगड़ा टीम के वैदिक कश्यप प्रथम, कांगड़ा टीम बी के नव्या द्वितीय तथा टीम ए के हरिकेश तृतीय स्थान पर रहे। पैरेलर बार में कांगड़ा टीम बी के अंशुल राणा ने प्रथम, कांगड़ा टीम बी की नव्या ने द्वितीय और कांगड़ा टीम ए के आयान ने तृतीय स्थान हासिल किया।

बोल्टिंग हार्स प्रतियोगिता में कांगड़ा टीम ए के वैदिक कश्यप ने पहला, कांगड़ा टीम बी के अंशुल राणा ने दूसरा और नव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोमेल हॉर्स में कांगड़ा टीम ए के वैदिक कश्यप प्रथम, कांगड़ा टीम वी के अंशुल द्वितीय व कांगड़ा टीम ए के आयान तीसरे स्थान पर रहे। हाईबार प्रतियोगिता में कांगड़ा टीम ए के वैदिक कश्यप पहले, आयान दूसरे और हरिकेश तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-14 लड़कों की प्रतियोगिता में वैदिक कश्यप आल राउंडर बेस्ट जिम्नास्ट रहे। अंडर-15 लड़कियों की फ्लोर एक्सरसाइज में कांगड़ा टीम ए की परवनी प्रथम ,ऊना की मान्या द्वितीय तथा कांगड़ा टीम ए की जीनल तृतीय रही।
इसके अंतर्गत बीम में कांगड़ा टीम ए की परवनी प्रथम, जीनल द्वितीय व ऊना की मान्या तृतीय स्थान पर रही।

बोल्टिंग हॉर्स में कांगड़ा टीम ए की परवनी प्रथम ,जीनल ने द्वितीय तथा कांगड़ा टीम बी की अकाशी तीसरे स्थान पर रही।
बोल्टिंग हॉर्स व अनइवन बार में कांगड़ा टीम ए की परवनी प्रथम, जीनल द्वितीय व कांगड़ा टीम बी की अकाशी तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में कांगड़ा टीम ए की परवनी ऑल राउंडर बेस्ट जिम्नास्ट रही।

अंडर -17 लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज में कांगड़ा टीम ए पारिन ने प्रथम, लक्ष्य ने द्वितीय व अक्षय तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिंगज प्रतियोगिता में कांगड़ा टीम ए के लक्ष्य प्रथम, अवनीश ने द्वितीय तथा पारिन तृतीय स्थान पर रहे। पैरलर बार में कांगड़ा टीम ए के लक्ष्य प्रथम, अक्षित द्वितीय व पारिन तृतीय स्थान पर रहे।

बोरल्टिग हॉर्स में कांगड़ा टीम ए के लक्ष्य प्रथम, पारिन द्वितीय व अक्षित तृतीय स्थान पर रहे। पोमिलहॉर्स में कांगड़ा टीम ए के लक्ष्य प्रथम, अवनीश द्वितीय व अक्षित तृतीय स्थान पर रहे। हाईबार प्रतियोगिता में कांगड़ा टीम ए के लक्ष्य प्रथम, पारिन द्वितीय तथा अवनीश तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में लक्ष्य राणा ऑल राउंडर बेस्ट जिम्नास्ट रहे। अंडर-19 लड़कों की फ्लोर एक्सरसाइज में केशव प्रथम, मनु पठानिया द्वितीय तथा देवा तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ेंः भाजपा करती हैं खरीद फरोख्त की राजनीतिःराजीव शुक्ला

रिंग्स तथा पैरलरबार प्रतियोगिता में केशव प्रथम, देवा द्वितीय व मनु पठानिया तृतीय स्थान पर रहे। पोमिल हॉर्स में केशव प्रथम, देवा द्वितीय व कृष चौहान तृतीय स्थान पर रहे। बोल्टिंग हॉर्स प्रतियोगिता में केशव प्रथम, मनु पठानिया द्वितीय व देवा तृतीय स्थान पर रहे। हाईबार में केशव प्रथम, देवा द्वितीय और कृष चौहान तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में केशव ऑल राउंडर बेस्ट जिम्नास्ट रहा।

लड़कियों की अंडर-19 अन इवन बार, बीम, फ्लोर, बोल्ट में अर्पिता प्रथम व दिक्षिता दूसरे स्थान पर रही। इन प्रतियोगिता में ऑल राउंडर बेस्ट जिम्नास्ट अर्पिता रही।

मुख्य अतिथि महोदय ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है तथा उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा मेडल और प्रमाण पत्र वितरित की।

हिमाचल प्रदेश जिमनास्टिक एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप में मुख्य अतिथि महोदय, वशिष्ठ अतिथि गणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर जिम्नास्टिक कोच एवं जज अजय राज, सेक्रेटरी शशि भूषण, कोच प्रकाश पटियाल, अंकुश मेहरा, विकास धीमान, शालिनी व स्कूल की एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर सरिता शर्मा भी उपस्थित रहीं।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।