माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Two day annual sports competition started at Mount Maurya International School
माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जोगिंद्रनगरः माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौक़े पर राजस्व विभाग जोगिंद्रनगर में कार्यरत असिस्टेंट डायरेक्टर सतीश कुमार शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मंच से परेड का निरीक्षण किया और मशाल जलाकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

यह खबर पढ़ेंः शिमला के शोघी में दांतों की देखभाल व स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का होना अति आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को नशे से व सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। इन प्रतियोगिताओं के अंर्तगत एथलीट कबड्डी, रस्सा कसी, ऊँची कूद, लम्बी कूद आदि खेलों में बच्चों ने हिस्सा लिया।

इस आयोजन के लिए मुख्यातिथि ने स्कूल प्रबंधन कमेटी का धन्यवाद किया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार भी प्रदान किए। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन आर सी गुलेरिया, स्कूल एडवाइजरी कमेटी के हेड कर्नल आरसी ठाकुर भी मौजूद रहे। स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गये।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।