ITI डोहग में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Two day block level sports competition organized in ITI Dohag
ITI डोहग में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र मंडी के द्वारा आईटीआई डोहग में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य महोदय नवीन कुमारी द्वारा किया गया। इस आयोजन में डेढ़ सौ से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल बैडमिंटन, चैस, रस्साकसी जैसी खेलों का आयोजन किया गया तथा इस आयोजन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुरुशरण परमार तथा जीएस ठाकुर उपस्थित रहे। गुरुशरण परमार ने कहा कि आए दिन युवा पीढ़ी नशे की चपेट में बढ़ती जा रही है व अधिकतर अपराधिक घटनाओं के पीछे यही कारण है।

उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें क्योंकि शातिर लोग कभी भी धोखाखड़ी कर सकते हैं। इस तरह के कई मामले देखने को रोजाना मिल रहे है। इसके अलावा साइबर क्राइम के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंः जुपिटर और अर्थ हाउस ने जीती ट्रॉफी

महोदय ने बच्चों का हौसला अफजाई की तथा खेलकूद के प्रति जागरूक रहने की बात कही। खेलकूद प्रतियोगिता में डोहग तथा युवा मंडलों और आईटीआई के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें लड़कों ने कबड्डी में प्रथम स्थान पर डिफॉल्टर तथा द्वितीय स्थान पर एमएमवी सेक्शन वि रही तथा वॉलीबॉल में कोपा ट्रेड प्रथम स्थान पर रही।

प्लंबर द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बैडमिंटन में आईटीआई डॉग प्रथम स्थान पर रहे तथा बैडमिंटन में आईटीआई डॉग प्रथम में प्रथम स्थान पर ऐसोर्टेड ट्रेड की छात्राएं रहीं। वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पर ऐसोटी ट्रेड रहीं तथा रस्साकसी में प्रथम स्थान पर ड्रेस मेकिंग पेमेंट सीट की लड़कियां प्रथम रही।

अंत में सभी खिलाड़ियों को ट्राफी तथा सर्टिफिकेट दिए गए। प्रधानाचार्य महोदय ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद किया तथा बच्चों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।