रेनबो में दो दिवसीय फैंसी ड्रेस शो का हुआ आयोजन

नन्हे मुन्ने नौनिहाल रंग-बिरंगे परिधानों में सजे

Two day fancy dress show organized in Rainbow
रेनबो में दो दिवसीय फैंसी ड्रेस शो का हुआ आयोजन

नगरोटा बगवॉं: रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं के प्रांगण में 19 व 20 अक्तूबर को दो दिवसीय फैंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्री-नर्सरी से पहली तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पहले दिन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप द्वारा अभिभावकों का स्वागत किया गया।

नन्हे- मुन्ने नौनिहालों ने अलग-अलग परिधानों में सज कर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के पहले दिन कक्षा प्री- नर्सरी के बच्चों ने सिपाही, टेडी बेयर, सिंड्रेला, पंजाबी मुटियार, डाक्टर, प्रिंस, कृष्णा इत्यादि की भूमिका अदा की। नर्सरी एस्टर के बच्चों ने पंजाबी व पहाड़ी लड़की, सैनिटाइजर, रानी लक्ष्मीबाई, कवि, परी, तोता, आर्मी मैन और अध्यापक इत्यादि की भूमिका निभाकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

नर्सरी ट्यूलिप के बच्चों ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, स्पाइडर-मैन, पुलिसमैन, सनफ्लावर, रॉकस्टार, हिरण, शेर, खिलाड़ी, पहाड़ी लड़की, सनफ्लावर, डॉक्टर, रेनबो कॉस्टयूम, रानी लक्ष्मीबाई व तितली आदि बनकर अपने-अपने जलवे बिखेरे। कक्षा के.जी. रोज के बच्चों ने राधा, पहाड़ी गद्दन, कश्मीरी लड़की, डांसर, पुलिसमैन, अध्यापक, एंजेल, इंडियन आर्मी मैन, प्रिंसेस, सैनिक आदि की भूमिका निभाई । के.जी. लोटस के बच्चों ने किसान, हसबैंड, मैंगो, भगत सिंह, कछुआ, कृष्ण, डॉक्टर, वाटर ड्राप, डक, डिज्नी प्रिंसेस, आर्मी मैन बनकर जलवे बिखेरे।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने निकाली बचे हुए प्रत्याशियों की सूची

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत के.जी.एस्टर के बच्चों ने झांसी की रानी, भगत सिंह, आर्मी ऑफिसर, राधा, पैरेट, मैंगो, आर्मी मैन, टीचर, पैरेट, ड्रॉप ऑफ वाटर आदि बनकर अपनी-अपनी भूमिका अदा की। पहली एस्टर के बच्चों ने हैरी पॉटर, रेनबो, सैनिक, परी, अध्यापक ,पिता व डॉक्टर के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इसी कार्यक्रम के चलते दूसरे दिन के.जी. ट्यूलिप के बच्चों ने परी, भारत माता, एंजेल, रॉकस्टार, वाटर ड्राप, आर्मी मैन , डॉक्टर, फ्लावर बेंडर, महात्मा गांधी, सैनिक, पंडित, जेंटलमैन, कैरेट, पंजाबी लड़की, अध्यापक, झांसी की रानी, गद्दन, मैंगो, सन आदि की भूमिका निभा कर वाहवाही लूटी।

नर्सरी रोज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नारद मुनि, बार्बी डॉल, परी, कश्मीरी गर्ल, वाटर ड्राप, मैजिशियन, टीचर,
पायलट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रॉकस्टार , पागल लड़की, पुलिस ऑफिसर, खरगोश, मैंगो ट्री, फूल
वाली, सुभाष चंद्र बोस इत्यादि की भूमिका निभाई। नर्सरी लोटस के नन्हे-मुन्ने नौनिहालों ने आर्मी मैन, एंजल, परी, स्टार, झांसी की रानी, टीचर, हिमाचली ब्वॉय, डॉक्टर इत्यादि के रूप में अपना किरदार निभाया।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा पहली रोज के बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, कृष्णा, मैंगो, डॉक्टर, टीचर, सैनिक,
एंजल, पुलिसमैन, ट्री, बटरफ्लाई, परी, सैनिक, सनफ्लावर आदि के रूप में अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा पहली ट्यूलिप के बच्चों ने वॉटर ड्रॉप, बैलून सेलर, स्वामी विवेकानंद, किसान, सुदामा, गद्दी, रेनबो, कश्मीरन , खिलाड़ी, सैनिक, डॉक्टर, रेनबो व अध्यापक का किरदार निभाया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा पहली लोटस के बच्चों ने प्रिंसेस, गद्दन, आर्मी ऑफिसर, पंजाबन, डॉक्टर, राधा, अभिनेता, अध्यापक, बनाना, श्रवण कुमार, पायलट,आर्मी ऑफिसर, प्रिंसेस, कृष्णा आदि के रूप में रैंप पर जलवे बिखेरे।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में इस तरह की गतिविधियॉं करवाने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उन्हें मंच पर आने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होता है । इस अवसर पर स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड मधु चौधरी व अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।
संवाददाताः नगरोटा बगवॉं ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।