रेनबो में दो दिवसीय ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

Two-day Open District Level Table Tennis Competition concludes in Rainbow
रेनबो में दो दिवसीय ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

नगरोटा बगवां : रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 3 व 4 नवंबर को दो दिवसीय ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां, रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना, ग्रीन फील्ड स्कूल नगरोटा बगवां तथा सेक्रेड हार्ट स्कूल धर्मशाला के लगभाग 100 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड मधु चौधरी द्वारा किया गया। उन्हें रेनबो गर्ल्स सेल्फी कॉल मिस्टर प्रकाश पटेल, सेक्रेटरी शशि भूषण ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की एक्टिविटि कोऑर्डिनेटर सरिता शर्मा भी उपस्थित रहीं।

इस प्रतियोगिता में अंतर्गत अंडर-10, अंडर-11, अंडर-14, अंडर-15, अंडर-17 तथा सीनियर गर्ल्स व बॉयज ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-10 बैलेंस बीम में रेनबो स्कूल की धन्या शर्मा प्रथम, सौंदर्या द्वितीय व अन्वेशा तृतीय स्थान पर रहीं। बैलेंस बीम व फ्लोर में रेनबो स्कूल की आरोही ने गोल्ड मेडल जीता। लड़कियों की फ्लोर बीम में रेनबो स्कूल की धान्या व सौंदर्या ने प्रथम, मानविका व अन्वेषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-12 व वॉलटिंग ने आर्यन ने प्रथम स्थान, कुशाग्र ने दूसरा स्थान, बारिक ने तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें : हज़ारों बच्चों ने एक साथ ली शत-प्रतिशत मतदान कराने की शपथ

प्रतियोगिता के चलते दूसरे दिन लड़कियों की अंडर-10 प्रतियोगित में बैलेंस बीम में रेनबो स्कूल की कक्षा तीसरी की अन्वेषा, रेनबो वर्ल्ड स्कूल की मान्या, अंडर-10 लड़कों की फ्लोर प्रतियोगिता में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के महावीर ने प्रथम व कनिष्क ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-10 द्वितीय में रेनवो स्कूल के कनिष्क व सारांश ने प्रथम स्थान तभा अरब कटोच व दर्शील गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 लड़कियों के फ्लोर प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल की आरोही ने प्रथम व आकृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में लड़कियों की बैलेंस बीम में आरोही ने प्रथम, आकृति व जैसलीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 लड़कों की फ्लोर प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल के आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के अंतर्गत अंडर-12 बोलटिंग में रेनबो स्कूल के आर्यन ने प्रथम, आर्य, सारांश व कुशाग्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-15 लड़कियों की फ्लोर प्रतियोगिता में जीनल ने प्रथम व परवनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 लड़कों में वैदिक व अंशुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 लड़कियों की फ्लोर प्रतियोगिता में जीनल ने प्रथम व परवनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वोटिंग में परवीन ने प्रथम व जीनल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लड़कों में लक्ष्य ने प्रथम, पारीन ने द्वितीय व आमीश व अक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 फ्लोर व वालटिंग में केशव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पैरलर में आयुष ने प्रथमे व केशव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तमिल हॉट्स में केशव, आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मोल्डिंग में परभणी प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त सीनियर लड़कियों की भीम प्रतियोगिता में दीक्षिता ने प्रथम बार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रेसिडेंड डॉ छवि व रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना की प्रधानाचार्य सुजैन भी उपस्थित रहीं। डॉ छवि कश्यप ने इस प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागिओं को उनके इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और भविष्य में ओर अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए, जिससे उनका शरीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेनबो वर्ल्ड स्कूल के कोच प्रकाश पटियाल, रेनबो स्कूल के कोच अजय राज, सेक्रेट्री शशि भूषण, व स्पोर्टस एओडी अंकुश भी उपस्थित रहे। अंत में उन्होंने रेनबो वर्ल्ड की प्रधानाचार्य को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।

संवाददाता : ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।