वैदिक स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

City Council Vice President Pyar Chand Thakur inaugurated the two-day sports competition by cutting the ribbon.
नगर परिषद उपाध्यक्ष प्यार चंद ठाकुर ने रिबन काटकर किया दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

वैदिक पब्लिक उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में 13 और 14 दिसंबर को स्पोर्ट्स मीट, फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत वार्षिक आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्यार चंद ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और दीप प्रज्ज्वलित कर एवं हाऊस प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता को आरम्भ करने की विधिवत घोषणा की।

विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। खेल प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर काफी रोमांच रहा। एक तरफ खिलाड़ी लगातार वाहवाही बटोरते रहे, वहीं हर पल बदलते खेल ने सभी के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखा। स्कूल के टीचर्स के लिए भी कई तरह की फन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शिक्षकों को ट्रेक पर दौड़ते हुए देखकर बच्चे उत्साह एवं उमंग से भर गए।

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने जाखू मंदिर के सुधारीकरण के दिए निर्देश

इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्यार चंद ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी छात्रों के जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि आए दिन युवा पीढ़ी नशे की चपेट में बढ़ती जा रही है व अधिकतर अपराधिक घटनाओं के पीछे यही कारण है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें क्योंकि शातिर लोग कभी भी धोखाखड़ी कर सकते हैं। इस तरह के कई मामले देखने को रोजाना मिल रहे है। इसके अलावा साइबर क्राइम के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इस मौके पर स्कूल निदेशक मेघ सिंह ठाकुर जी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन की घोषणा की। मार्स, अर्थ जुपीटर्स और नेपच्यून चारों सदनों द्वारा मार्च पास करवाया गया व एकजुट होकर जीत हासिल करने की शपथ दिलाई गई। जूनियर वर्ग में 100 मीटर रेस, पोटैटो आदि खेलें करवाई गई। स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने खेलों का भरपूर आनंद उठाया और बढ़ चढ़कर भाग लिया।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।