आपदा प्रबन्धन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Two-day training camp on disaster management ends
आपदा प्रबन्धन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

बिलासपुरः कासा (चर्चेस औक्सिलिअरी फॉर सोशल एक्शन) के माध्यम से समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षणकर्ताओं (Training of Trainers) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया है।

यह भी पढ़ें : शिमला में बंदर ने लूटे 75 हजार रूपए

व्यास कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेशभर से 41 प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं इस कार्यशाला में आपदा के कारणों, बचाव के रास्ते व आपदा के दौरान हुए घायलों की मद्द करने के गुर सिखाए गए।

साथ ही प्रदेशभर में हुई आपदा की मुख्य घटनाओं की जानकारी देते हुए इस तरह की आपदाओं से निपटने के रास्ते भी बताए गए है। वहीं इस कार्यशाला से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षु ग्रामीण स्तर पर लोगों को आपदा से बचने के लिए जागरूक करेंगे।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।