उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
शिक्षा खंड जवाली जिला कांगड़ा के अंतगर्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में प्राथमिक शिक्षकों की दो दिवसीय अंग्रेजी माध्यम क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का समापन खंड परियोजना अधिकारी एवं रावमापा जवाली के प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा, डाईट धर्मशाला के समन्वयक प्रवीण चौधरी व खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार की मौजूदगी में हुआ। इस कार्यशाला में जवाली खंड के 85 प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन कमल सिंह एवं रोहिनी शर्मा ने शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम से पठन-पाठन के गुर सिखाए। इसके साथ ही अध्यापकों ने भी विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से अपनी शिक्षण पद्धति के बारे जानकारी प्रदान की।
डाईट धर्मशाला के समन्वयक प्रवीण चौधरी ने बताया कि जिला परियोजना अधिकारी नीना पुन के मागदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य प्राथमिक अध्यापकों को कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से गणित एवं अंग्रेजी के टिप्स से रू-ब-रू करवाना है, ताकि प्राथमिक स्कूलों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम से आगे की पढ़ाई करने में सक्षम हों। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि प्रशिक्षण की इस सीख को अपने-अपने स्कूलों में लागू करें।