झगड़े में दो पक्ष भिड़े, एक-दूसरे पर चलाए लात-घूंसे, एक युवक के सिर में लगे 10 टांके

उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत लाहड़ कोटलु गांव में दो गुटों में हुई मारपीट के कारण एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में गांव निवासी राकेश कुमार ने बताया कि घर के निकट नल लगवाने के कारण हुए विवाद में उनके पड़ोसी कपिल कौशल ने उसके सिर पर ईट से जोरदार प्रहार कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है।
उन्होंने बताया कि उनके सिर पर करीब 10 टांके लगे हैं। वहीं दूसरी ओर कपिल कौशल ने बताया कि राकेश कुमार आदि ने उनसे मारपीट की है। इस मारपीट में उन्हें, उनकी वृद्ध माता जमुना देवी तथा पत्नी लता कौशल को चोटें आई हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवा कर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें