धर्मपुर व सोलन में HP गवर्नमेंट ड्यूटी लिखी दो गाड़ियां बाँड, जांच जारी

सोलन में टेम्पररी नंबर पर कई सालों से चल रही गाड़ियां
उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन जिला में ठेकेदार द्वारा सरकारी विभाग की गाड़ी चला रहे चालक समय पर मेहनताना ना मिलने से परेशान हैं। गाड़ी चला रहे ऑपरेटरों का आरोप है कि उन्हें समय पर पैसे नहीं मिलते है व ठेकेदार से बात करते हैं तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं आता। आज ठेकेदार ने तीन नई गाड़ियां सरकारी विभाग के आगे खड़ी कर दी। जिसकी सूचना चालको ने पुलिस विभाग व आरटीओ सोलन को दी व संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर इन गाड़ियों की उचित जांच की व ठेकेदार को तुरंत इनका शेष बचा हुआ मेहनताना देने के आदेश दिए।

वहीं बीती शाम भी पुलिस ने सोलन के धर्मपुर में बिना कागजों के करीब पिछले दो सालो से टेम्पररी नंबर पर चल रही एचपी गवर्नमेंट लिखी गाडी को बाँड किया है। वहीं आज तीन गाड़ियों की जांच चल रही है। जिनमें से एक गाडी को बांड कर लिया गया है व अन्य दो के दस्तावेजों की कमी के चलते चालान किए गए हैं। आरटीओ व उपपुलिस अधीक्षक मामले की गंभीरता को समझते हुए खुद मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : गृह क्षेत्र सिराज पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की आंखों से छलके आंसू

 

धर्मपुर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें अक्सर ठेकेदारों की मनमानी का शिकार होना पड़ता है व ठेकेदार समय पर मेहनताना नहीं देते हैं और अगर देते भी हैं तो उसमें भी काट कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस व्यवस्था को सुधारा जाए व बेरोजगारों को सीधा कांटेक्ट दिया जाए। उन्होंने कहा कि चुनावों में भी जब ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए तो उन्होंने गाडियां दीं। उसका भुगतान भी वह स्वयं कर रहे हैं। सरकारी विभाग से अभी तक पेमेंट नहीं हुई है।

वहीं उप पुलिस अधीक्षक भीष्म सिंह ठाकुर ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है व उनकी पेमेंट के मुद्दे पर ठेकेदार से बात की गई है व गाड़ियों की जांच चल रही है। धर्मपुर में गाडी बाँड करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक साल से किसी ने देखी नहीं अब जब मामला संज्ञान में आया है तो कार्यवाही की जा रही है।

निश्चित तौर पर यह एक बड़ा स्कैम फल फूल रहा है व पुलिस आमजन के चालान पर चालान काटती है व जिनमें ऑन एचपी गवर्नमेंट लिखा होता है उन पर हाथ डालने से डरती है। जिसका जीता जागता प्रमाण यह है कि एक वर्ष से बिना कागजों के एचपी गवर्नमेंट लिख कर गाडी धड़ले से चलाई जा रही थीं।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।