कालेश्वर महादेव के पास ब्यास नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

two youths died due to drowning in beas river
कालेश्वर महादेव के पास ब्यास नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
पंकज शर्मा । ज्वालामुखी

कालेश्वर महादेव में बुधवार को एक बहुत ही दुखद घटना प्रकाश में आई है बताया जा रहा है, बुधवार दोपहर दो युवक ब्यास नदी में नहाने के लिए उतरे थे कि अचानक नहाते वक्त नदी में डूब गए। जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवक ज्वालामुखी के तहत सिहोरपायी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर ज्वालामुखी पुलिस से पहुंचे डीएसपी चंद्रपालए एसएचओ सुरिन्दर धीमान ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु देहरा अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है यह दोनों युवक घर पर किसी कार्यक्रम में जाने की बात कहकर आये थे परन्तु कालेश्वर स्थित नदी में नहाने चले गए जिसकी परिवारजन को कोई सूचना नहीं थी।

मृतकों की पहचान अमित कुमार (20) सुपुत्र चंदा एवम रोहित (17) देशराज निवासी सिहोरपायी ज्वालामुखी के रूप में हुई है। आपको बता दें एक ही घर के दो चिराग भुझने से पूरे क्षेत्र में शोक की दौड़ उठी है।

जानकारी पाते ही एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर भी उक्त स्थान पर पहुंचे वहीं स्थिति का जायजा भी लिया । यही नहीं इस बारे में सूचना मिलते ही ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला भी पहुंचे वहीं उक्त परिवार ढांढस बांधा साथ ही कहा कि सरकार इस परिवार की हर सम्भव मदद करेगी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने कहा कि ब्यास नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हुई है जिनके शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु देहरा अस्पताल भेज दिया गया है।