पूजा शांडिल्य। उना
अन्य राज्यों से घर में लौटे ज़िले के बंगाणा उपमंडल क्षेत्र के दो युवकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया गया है। इन युवकों को मैहतपुर इएसआई अस्पताल में भेजे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बंगाणा उप मंडल क्षेत्र के तलमेहड़ा से युवक दिल्ली से लौटा बताया जा रहा है। इस युवक को मामूली बुखार और सांस लेने में कुछ समस्या आ रही थी। इसकी जानकारी उसके स्वजनों द्वारा स्वास्थ्य महकमे को दे दी गई थी। उधर बंगाणा क्षेत्र के ही धुंदला ननावीं गांव में भी एक युवक को बुख़ार होने के कारण एतिहात के तौर पर आइसोलेट किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर उसकी स्थिति को देखते हुए आगामी जांच के लिए आइसोलेशन केंद्र में भेज दिया है। पिछले सप्ताह ही यह युवक अमृतसर से गांव पहुंचा था। बीएमओ डॉ एनके आंगरा के मुताबिक उन्हें भी ऐसी सूचना मिली थी। इसकी जानकारी विशेष टीम को दे दी गई थी। उनके आइसोलेशन केंद्र में कोरोना के टेस्ट भी हो जाएंगे।