नूरपुर में पठानकोट के दो युवक ठगी के मामले में गिरफ्तार

Two youths of Pathankot arrested in case of cheating in Noorpur

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला में बुधवार को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों को ठगने वाले दो ठगों को पकड़ा व पुलिस के हवाले किया। ग्रामीणें के माध्यम से पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवाओं की पहचान नीरज 26 पुत्र जीवन कुमार निवासी आवादपुरा जालंधर और विजय कुमार 30 पुत्र जनक राज निवासी लमीनी पठानकोट के तौर पर हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपरोक्त इन दो युवा ठगों ने उक्त पंचायत में 85 महिलाओं के बाकायदा फार्म भरकर उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उक्त आवेदक महिलाओं को मुफ्त चुल्हा समेत रसोई गैस और प्रति आवेदक को एक सिलाई मशीन मिलेगी। इन महिलायों को भारत सरकार का ऐजेन्ट बताया। इसकी एवज में उक्त ठगों ने प्रत्येक आवेदक से 70 रुपये भी लिए।

जब य़ह बात स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को पता लगी तो उन्होंने दोनों ठगों को पंचायत घर लाकर इनकी कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उपरोक्त ठगों की हक़ीक़त सामने आ गई जो कि ग्रामीण लोगों को बड़ी चालाकी से बेवक़ूफ़ बनाकर ठग रहे थे।

यह भी पढ़ेंः छात्रों को मूलभूत सुविधाएं देने में विश्वविद्यालय प्रशासन नाकामः ABVP

दोनों ठग घर घर जाकर फार्म भर रहे थे और साथ में आवेदन कर्ता की फोटो तथा आधार कार्ड की प्रति लिपी भी लगा रहे थे। उनके पास स्थानीय पंचायत का जाली प्रमाण पत्र के साथ-साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार का जाली प्रमाण पत्र, जाली आई डी कार्ड और लोगों से ठगे हुए 6150 रुपये भी मौके से बरामद किए गए।

पंचायत द्वारा इस सम्बंध में पुलिस को मौके पर बुलाया गया। जांच अधिकारी ओंकार शर्मा और उनकी टीम ने मौके से सारे दस्तावेज और उगाही गई राशि अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है और इन ठगों से पूछताछ जारी है।

इस मामले मे नुरपुर थाने के अतिरक्त एसएचओ राजकुमार का कहना है कि पुलिस ने यह मामला 420 व 34 आई पीसी एक्ट में पंजीकृत करके मामले की छानबीन आरम्भ कर दी है। नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने कहा कि मामले की कार्यवाही वह खुद कर रहे है। दोनांे आरोपीयों से उनका पता पूछा जा रहा है। इस तरह की ठगवाजी इन्होने कहां कहां की है यह भी पता लगाया जा रहा है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।