चिट्टे का सेवन करते हुए ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथों पकडे गए दो नौजवान, मामला दर्ज

Two youths were caught red handed by the villagers while consuming chitta, case registered
चिट्टे का सेवन करते हुए ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथों पकडे गए दो नौजवान, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फल फूल रहा है, नशे के दलदल में आज की नौजवान पीढ़ी धसती जा रही है, आए दिन पुलिस नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर रही है पर ठोस कानून ना होने के चलते युवा पीढ़ी इससे कोई सबक नहीं ले रही और युवाओं में परिवार के साथ-साथ पुलिस का डर भी खत्म होता नजर आ रहा है।

ताजा मामला बरोटीवाला का है जहां पर बरोटीवाला हेलीपैड के नजदीक कॉलोनी के साथ बने श्मशानघाट का है। जहां पर ग्रामीणों द्वारा दो युवकों को चिट्टे का सेवन करते रंगे हाथों पकड़ा है। युवकों से अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, युवकों ने ग्रामीणों को खुद बताया की उन्होने चिट्टे का नशा किया हुआ है, पकड़े गये दोनों युवक सगे भाई बताये जा रहे है। युवकों के पास से दो सरिंजे भी बरामद की है।

यह खबर पढ़ेंः 25 अप्रैल को शाहपुर की इन जगहों पर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलवाकर दोनों युवकों को मेडिकल के लिए बद्दी अस्पताल भेज दिया।

मामले की पुष्टि करते हुये एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल ने बताया की बरोटीवाला थाना में ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गईं थी कि बरोटिवाला हेलीपैड के नजदीक बनी कॉलोनी के साथ लगते श्मशानघाट के पास दो युवक नशा करते पकड़े है ,जिसके बाद दोनों युवकों को मेडिकल के लिए बद्दी सीएचसी भेज दिया गया है।

दोनों युवकों के पास से दो सरिंजे भी बरामद की है जिसे कब्जे में ले लिया गया है। पकड़े गए युवकों का मेडिकल करवाया जा रहा है और उसके बाद उनके परिवार के सुपुर्द उन्हे किया जाएगा। एसएचओ बरोटीवाला ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जिस प्रकार से आज ग्रामीणों द्वारा दो युवकों को नशा करते हुए पुलिस के हवाले किया है, यह एक सराहनीय कार्य है और भविष्य में भी लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।