उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ के मानपुरा थाने के तहत खेड़ा गांव में स्थित यूजीए अपार्टमेंट में चोरों ने चार फ्लेटों को ताले तोड़ कर लाखों रुपए नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ली है। यहां ए ब्लाक में रहने वाले अशोक राणा के सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अशोक राणा अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। जब वापस लौटे तो यहां पर पुलिस आई हुई थी। जब उन्होंने अपना घर चेक किया तो घर से ढाई लाख रुपये नकदी, सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिएहै। अकेले अशोक राणा के 9 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है। अशोक राणा की पत्नी रेणू ने बताया कि वह बाहर गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो उनके फ्लैट के ताले टूटे हुए थे। घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर खाली पैसा व जेवरात ले गए। हैरानी इस बात की है कि जब यह चोरी हुई तो सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे जिससे चोरों को पता न चल पाए।