मनदीप ने यूजीसी-जेआरएफ जूनियर रिसर्च फैलोशिप पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से करेंगी पीएचडी

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन उपमंडल की पनसाई गांव निवासी मनदीप कौर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पीएचडी करेंगी। शिक्षा विषय में मनदीप कौर का चयन हुआ है। इससे पहले मनदीप ने यूजीसी-जेआरएफ जूनियर रिसर्च फैलोशिप उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इससे पहले मनदीप ने नेट भी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था। मनदीप ने बताया कि बिना कोचिंग यह उपल्बधि हासिल करने के पीछे उनके पति एडवोकेट जगदीप शर्मा का अधिक सहयोग रहा है।

मनदीप के ससुर प्रताप चंद शर्मा कहते हैं कि घर के कामकाज के साथ पढ़ाई भी जारी रखना कठिन कार्य है लेकिन मनदीप ने यह साबित किया है कि अगर मन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति हो तो आसानी से उसे पार पाया जा सकता है।युवाओं को संदेश देते हुए मनदीप ने कहा कि सतत मेहनत से आप किसी भी लक्ष्य को पा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी दिनचर्या में प्राथमिकताएं तय करना जरूरी है। बिना लक्ष्य के कोई मंजिल हासिल नहीं की जा सकती है। शिक्षा विषय मे पीएचडी करने वाली मनदीप ने कहा मेरा लक्ष्य शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार करना है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...