उज्जवल हिमाचल। नादौन
नादौन उपमंडल में भट्ठा के रिट गांव निवासी मोनिका शर्मा पत्नी संजय कुमार ने अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट पास करके परिवार सहित अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उन्होंने कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विषय में गत जून माह में ही अपनी पी एच डी भी पूर्ण की है। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाली मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार को दिया है। उनके सास ससुर चम्पा देवी तथा योगराज ने बताया कि मोनिका की जमा दो तक की शिक्षा उसके माता पिता सुमन तथा शशी भूषण के पास ज्वालामुखी के बलारड़ू गांव में हुई है।
2017 में मोनिका ने गोल्ड मैडल सहित इन्फरमेशन टेक्नोलोजी में पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा पूर्ण किया। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूआईआईटी से बी टेक विद ऑनर्स की डिग्ग्री हासिल की। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के यूआईईटी से कम्पयूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग विद ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।जिसके परिणाम स्वरूप उसने आज यह सफलता हासिल की है। मोनिका के पति संजय शर्मा कलकत्ता में निजी व्यवसाय करते हैं। मोनिका के पति, सास, ससुर सहित माता, पिता ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
संवाददाताः एमसी शर्मा