आखिरकार पीएचसी को मिले डाक्टर साहब

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के उपमंडल बल्ह की पीएचसी लेदा को उद्घाटन के बाद आखिरकार डाक्टर मिल ही गया है। अब इससे क्षेत्र की लगभग 6 पंचायतों के हजारों लोगों को सुविधा प्रदान होगी। करोड़ों की लागत से बने पीएचसी लेदा भवन के बाद लोगों को डाक्टर की दरकार थी, जिसे अब प्रदेश सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है।

ग्राम पंचायत बैरकोट स्थित स्वास्थ्य ब्लॉक कोटली के अंतर्गत आने वाली पीएचसी लेदा में सोमवार को डाक्टर नवीन परमार ने बतौर एमओ कार्यभार संभाल लिया है। बता दें कि लगभग 4 महीने पहले इस पीएचसी का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा नेरचौक से ही किया गया था, लेकिन उद्घाटन से कुछ समय पहले तैनात मेडिकल ऑफिसर इस्तीफा देकर जा चुके थे।

तब से लेकर अब तक इस पीएचसी में डॉक्टर का पद रिक्त ही चल रहा था। इससे स्थानीय लगभग 6 पंचायतों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब यह पर डॉक्टर की तैनाती से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नजदीक ही मिल सकेंगी। सोमवार को डॉक्टर नवीन परमार ने बतौर मेडिकल ऑफिसर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि अब पीएचसी लेदा में सुचारू रूप से ओपीडी शुरू हो गई है।