ऊनाः इफको का प्रशिक्षण शिविर, बिक्रेताओं ने जानी नेनो तरल यूरिया, दानेदार यूरिया की बारिकियां

सहकारी कार्यकर्ताओं व सचिवों के लिए इफको ने लगाया प्रशिक्षण शिविर

उज्जवल हिमाचल। ऊना

इफको द्वारा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश के अल्फा होटल गगरेट में सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गगरेट ब अंम्व ब्लॉक के 50 से अधिक बिक्रेता व सहकारी सचिव मौजूद रहे। प्रबन्धक मुख्य क्षेत्र इफको ऊना भुवनेश पठानिया ने इफको के सभी उत्पादों व नेनो तरल यूरिया के उपयोग की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि आधा लीटर नेनो तरल यूरिया एक बैग दानेदार यूरिया का काम कर सकती है जो 1 एकड़ यानी 10 कनाल खेत के लिए पर्याप्त है।

किसान 2 से 4 मिलीलीटर नेनो यूरिया 1 लीटर पानी मे उयोग कर सकते हैं व दानेदार यूरिया की मात्रा की आधा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही किसानो के लिए इफको नेनो डीएपी भी सहकारी समितियों में उपलब्ध होगा। इससे खादों की कमी से भी निजात मिलेगी व किसानों का खर्च भी कम होगा। सहायक पंजीयक ऊना रत्न बेदी ने अधिक से अधिक इफको के उत्पादों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया।

मौके पर 15 सहकारी सभायों को नैनो यूरिया सागरिका व पानी में घुलनशील उर्बरकों का किसानों के उपयोग के लिए स्प्रे पंप भी निशुल्क वितरित किये गए। शीघ्र ही जिला की सभी समितियों को इफ़को द्वारा स्प्रे पनप की व्यबस्था करवा दी जाएगी। इस अवसर पर खण्ड निरीक्षक गगरेट उमेश शर्मा, निरीक्षक नरेंद्रपाल, इफको डेलीगेट व हिमाचल प्रदेश सहकारी कर्मचारी यूनियन के राज्य अध्यक्ष सर्वजीत सिंह इफको डेलीगेट्स शिव कुमार अमित कुमार व बलजीत सिंह व सहकारी कर्मचारी यूनियन के गगरेट ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र राणा व पूर्व सहायक पंजीयक सहकारी सभाये सुरेंदर वर्मा भी मौजूद रहे।