बेलगाम चालकों के काटे चालान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बीएसएल पुलिस थाना के अंतर्गत बेलगाम चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस टीम द्वारा एमवी एक्ट के अंतर्गत 21 चालान काटकर 5500 और माइनिंग एक्ट के तहत 4 चालान कर 6 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। वहीं माइनिंग एक्ट के तहत 2 चालान न्यायालय को भी प्रेषित किए गए हैं

। पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कालौनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जारी लाकडाउन के दौरान ढील मिलने पर लोगों द्वारा नियमों को तोड़े जाने की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कड़ी कार्रवाई करते हुए लोगों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान भविष्य में जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गैरकानूनी माईनिंग को भी बक्शा नहीं जाएगा।