भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल आज

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल आज

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
साउथ अफ्रीका के जेबी मार्क्‍स ओवल में आज शाम को भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। फाइनल से पहले भारतीय अंडर-19 महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने खिलाड़ियों को संदेश दिया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वह खुद पर भरोसा रखें। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरु होगा।

फाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेफाली ने सीनियर महिला टीम के साथ दो टी-20 विश्व कप के अनुभवों को साझा किया। शेफाली से फाइनल के प्रेशर के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “मैं मैच का आनंद लेना और खुद पर विश्वास करना जानती हूं।”

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के पैसे मांगने पर परेशान प्रेमी ने गला घोटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शेफाली ने आगे कहा, “हां, मैंने 2020 और 2022 में फाइनल खेला है। मैंने अपने अनुभव को देखते हुए टीम के साथियों के साथ साझा किया है कि खेल का आनंद लो और खुद पर विश्वास रखो। मैंने उनसे यह भी कहा कि यह मत सोचो कि यह फाइनल है।

केवल हर समय अपना 100 प्रतिशत दो और अगर तुम खेल का आनंद लेते हुए फाइनल खेलते हो, तो यह अच्छा होगा। मैच भी उसी तरह से जाएगा। मैंने उनसे कहा है कि मैच का आनंद लो और बस खुद पर विश्वास करो।”

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।