परागपुर की सलेटी में खाल खड्ड पर निर्माणाधीन पुल देता हादसों को न्यौता

परागपुर की सलेटी में खाल खड्ड पर निर्माणाधीन पुल देता हादसों को न्यौता

उज्जवल हिमाचल। परागपुर
लोक निर्माण विभाग उपमंडल परागपुर के अंतर्गत सलेटी में खाल खड्ड पर निर्माणाधीन पुल अब हादसों को न्यौता देता हुआ नजर आ रहा है। एक निजी कार (एचपी 72, 6720) सलेटी से भिंडला की तरफ जा रही थी और पुल पर अनियंत्रित होकर एक तरफ लटक गई।

गनीमत रही कि किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि उक्त पुल पर करीब चार महीने पहले भी घटना घट चुकी है। वहीं, पुल के निर्माण कार्य को करीब दो साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब तक कार्य कम्प्लीट नहीं हो पाया है। अधूरे पुल पर ही वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं।
पुल के साइड में न तो कोई रेलिंग का निर्माण किया गया है औऱ न ही एप्रोच रोड को पक्का किया गया है। शायद विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। निर्माणाधीन पुल के किसी भी छोर पर कोई यातायात सम्बंधित चेतावनी बोर्ड भी लगा हुआ नजर नहीं आता है, जिससे वाहन चालक सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के तहत सीपीएस किशोरी लाल ने किसानों को प्रशिक्षण के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय जाने के लिए किया रवाना

आलम यह है कि निर्माणाधीन पुल पर अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है। आखिरकार कब पुल का निर्माण कार्य कम्प्लीट होगा। हर कोई विभाग की कार्य प्रणाली को कोसता हुआ नजर आता है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से पुरजोर मांग की है कि जल्द उक्त पुल के साथ बने एप्रोच रोड को पक्का करने के साथ-साथ पुल के किनारे पर रेलिंग का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी घटना न घटे।

उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग कनिष्ठ अभियंता रविंद्र पठानिया परागपुर ने बताया कि उक्त पुल का कार्य ठेकेदार को दिया गया है, लेकिन ठेकेदार का कहना है कि अभी तक उसकी पिछले कार्य की पेमेंट क्लियर नहीं हुई, जब पिछले कार्य की पेंमेंट क्लियर हो जाएगी। तो वह उक्त पुल का कार्य शुरू कर देगा।

संवाददाताः गौरव सेठी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।