CM सुक्खू से मिला बेरोजगार कला अध्यापक संघ, की पोस्ट कोड 980 की परीक्षा को रद्द न करने की मांग

Unemployed Art Teachers Association meets CM Sukhu, demands not to cancel post code 980 exam

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने जिला स्तर पर कैबिनेट मंत्रियों से भेंट की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्रियों को बेरोजगार कला अध्यापकों की समस्याओं से अवगत करवाया। मंडी में संघ ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भेंट की, कांगड़ा में कृषि मंत्री चंद्र कुमार से, सिरमौर में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से, ऊना में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से, कुल्लू में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से भेंट की। वहीं पिछले कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी हमीरपुर में संघ ने मुलाकात कर अपनी मांगे सीएम के सामने रखीं। बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को भी अपना मांगपत्र सौंपा जिसमें उन्होंने पोस्ट कोड 980 की परीक्षा को रद्द न करने की मांग की है। संघ का कहना है कि सरकार पोस्ट कोड 980 की परीक्षा को रद्द करने की जगह केवल दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे न की सभी बेरोजगार शिक्षकों को इसकी सजा दी जाए।

यह भी पढ़ेंः छात्रों को सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनने में पूरे समर्पण के साथ समाज की सेवा करने में मदद करें शिक्षकः कुलपति प्रो एचके चौधरी

उन्होंने मांगपत्र के जरिए अपनी मुख्य मांगों को उठाया जिसमें की पोस्ट कोड 980 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए, मिडल स्कूलों में 100 बच्चों की शर्त को समाप्त करके कला अध्यापकों के पद भरे जाएं, बैच वाईज भर्ती प्रक्रिया को जिलावार किया जाए, सभी दिव्यांग श्रेणी के कला अध्यापकों की भर्ती और उनका बैकलॉग भरे जाएं, मिडल स्कूलों में 1500 से अधिक खाली पद भरे जाएं, पहली से 12वीं कक्षा तक कला के विषय को अनिवार्य किया जाए और कला अध्यापकों की लगातार भर्ती की जाए इत्यादि मांगों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुक्खू सरकार उनकी मांगों पर जरुर गौर करेगी और उन्हें पूरा करेगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।