आखिर कब मिलेगा बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को रोजगार : संदीप घई

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अध्यक्ष संदीप घई ने कहा कि धीरे-धीरे सभी सरकारों से बेरोजगारों का भरोसा उठ रहा है। पूर्व में जो सरकार थी वह भी शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद नहीं भर पाई और वर्तमान में जो सरकार है इसके भी 2 साल होने को हैं परंतु अभी तक शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद भरा नहीं गया है। हैरान करने वाली बात है कि पिछले 8 वर्षों से शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद नहीं भरा गया है। अब सरकार ही बताएं कि गलती किसकी है बेरोजगारों की आयु 50 प्लस पहुंच गई है। ऐसे ही चला रहा तो लगता है कि किसी को भी रोजगार नहीं मिलेगा। हम सरकार के ध्यान में लाना चाहते हैं कि जो 870 प्लस 229 पद हैं। उन्हें तुरंत प्रभाव से भरने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने जुलाई महीने में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी तो उन्होंने कहा था कि नवंबर महीने में आपकी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अफसोस है कि नवंबर महीना भी ख़त्म होने की कगार पर है मगर शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम सरकार को बताना चाहते हैं कि इसी माह खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाए नहीं तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। संदीप घई ने कहा कि दिसंबर महीने की 5 तारीख को कोर्ट की जो पेशी होने वाली है सरकार उसमें संज्ञान ले और इस मसले को हल करवाएं ताकि बैच वाइज कमीशन और बैकलॉग भरती की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो सके।

संदीप घई ने कहा की अगर सरकार बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के प्रति जागरूता नहीं दिखती है तो आने वाले धर्मशाला शीतकालीन सत्र में समस्त बेरोजगार हज़ारों की संख्या में उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर सुनील चट्टानी, संजीव काका, विशाल, अशोक, अनूप, सचिन, अंतरिक्ष (पालमपुर से), वरुण, संदीप, विजय, नरेश, अजय, पीताम्बर, राकेश, नागेंदर, लुद्रमनि (कुल्लू से), संजीव कुमार धीमान (ऊना), मंजीत, नरेश (बिलासपुर से), हंसराज, रमेश, नरेश, शोकी, संजय, जोगिंदर (मंडी से), सतपाल शर्मा, राजेश कुमार, राजिंदर तोमर, राजिंदर कुमार, संजीव शर्मा (सिरमौर से), संदीप अरोड़ा (चंबा से), ईश्वर दास राजेश दिग्गल रमेश (सोलन से) अन्य कई बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...