20 सालों से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को कांग्रेस से आस!

Unemployed physical teachers waiting for jobs for 20 years have hope from Congress!

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस पार्टी के सत्ता में वापिस आने पर बेरोजगार प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई ने बहुत-बहुत बधाई दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि हम पिछले 20 वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की मौजूदगी ना के बराबर है। 100 में से 80 प्रतिशत स्कूल खाली पड़े हैं, मिडिल स्कूलों में 100 से कम विद्यार्थी होने पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती बंद कर दी गई है।

पिछली सरकार ने 2000 पदों को भरने की घोषणा की थी, मगर उन्होंने उसमें से 870 पदों को अप्रूवल दी। और पिछली सरकार 870 पद भरने में भी नाकाम रही। उन्होनें कहा कि सर हमें आपसे उम्मीद जगी है, जैसा कि आपने पहली कैबिनेट में 100000 नौकरीयां देने का वायदा किया हैं। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक चाहते हैं कि उसमें से ज्यादा से ज्यादा शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरा जाए।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर किया जारी

उन्होनें कहा कि इस वक्त मेरे कई बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की आयु 45 से ऊपर हो चुकी है हमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आशा है कि जिस प्रकार वह फैसले ले रहे हैं उसी प्रकार बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के विषय में भी वह निर्णायक फैसला लेंगे और 20 वर्षों का सूखा समाप्त करेंगे। मुख्यमंत्री पर हमें पूर्ण विश्वास है कि वह शारीरिक शिक्षकों के 4000 पदों में से कम से कम 2000 पदों पर भर्ती जल्द से जल्द करवाएंगे।

संदीप घई ने कहा कि मैं एक बार फिर पूरी सरकार को बधाई देना चाहता हूं और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करवाने के लिए विनम्र प्रार्थना करता हूं। इस मौके पर सुनील चटानी, संजीव कुमार, मनोज विशाल, विपिन, देशराज, अरुण, अनिल दीवान, राणा जी, नरेश, राहुल, विकास, व बड़ी संख्या में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।