केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया कल से करेंगे मंडी का दौरा

मंडी में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ करेंगे शिरकत

Union Health and Family Welfare Minister Mansukh Mandaviya will visit Mandi from tomorrow

उज्जवल हिमाचल। मंडी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया 27-28 जनवरी को मंडी के दौरे पर आ रहे है। वह शुक्रवार 27 जनवरी को सुबह 10 बजे चंडीगढ़ से मंडी पहुंचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री 11 बजे मंडी में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ शिरकत करेंगे। प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने बताया कि इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण मंडी संसदीय क्षेत्र में लगातार प्रवास करेंगे।

यह भी पढ़ेंः भारत में अनेक वीर-वीरांगनाओं ने गणतंत्र को स्थापित करने के लिए दिए अपने प्राणः एसडीएम मनोज कुमार

उसी के निमित उनका यह प्रवास भी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज का भी दौरा करेंगे। शनिवार 28 जनवरी को सुबह वह द्रंग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।