उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
धर्मशाला से भाजपा के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय से प्रत्याशी अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे करीब 11 बजे सुधीर शर्मा ने अपना पर्चा जमा करवाया उसके बाद स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाए जा रहे कार्यक्रम जोरावर स्टेडियम में हिस्सा लिया हजारों की भीड़ के बीच कार्यक्रम स्थल पर अनुराग ठाकुर और सुधीर शर्मा का जोरों शोरों से स्वागत हुआ।
मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सबसे पहले माइक संभाला क्योंकि उन्हें गगरेट कार्यक्रम के लिए जल्द निकलना था इसलिए उन्होंने सबसे पहले मोर्चा संभाला सुधीर शर्मा और लोकसभा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज के पक्ष में वोट अपील करते हुए अनुराग ने जीत की हुंकार भी भरी अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में आईपीएल का सीज़न चल रहा है लेकिन चौके छक्के लगाने का वक़्त एक तारिख को आएगा असली छक्का तो तभी पूरा लगेगा जब सुधीर शर्मा यहां से जोर से छक्का लगाएंगे यहां तो कार्यकर्ता और जनता का मन पक्का हो गया है कि एक तारिख को कमल पर वोट दबाएंगे और जोश दिखाएंगे।
सीएम सुक्खू के जोरावर स्टेडियम वाले कार्यक्रम पर तंज कसते हुए अनुराग ने कहा आजकल फिल्मों की बात ज्यादा चल रही है उनको लगता है कि उनकी फिल्म हिट होगी, लेकिन उनकी फिल्म इंटरवल तक भी नहीं चलती और लोग बीच से निकल जाते हैं। सुक्खू की फिल्म ऐसी है जिसको देखने में लोगों ने उत्साह नहीं दिखाया इसके साथ ही उन्होंने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर भी कांग्रेस को घेरा और सुधीर शर्मा को आश्वासन दिया कि हम परिवार की तरह आगे बढ़ेंगे और साथ चलेंगे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई बड़े नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री तरुण शर्मा, विपिन सिहं परमार, त्रिलोक कपूर, पवन काजल इत्यादि नेता मौजूद रहे इसके साथ ही सुधीर शर्मा का संकल्प पत्र भी आज ही केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में लॉन्च किया गया।