उज्ज्वल हिमाचल । शिमला
प्रदेश सरकार सेब पैकेजिंग के लिए 2024 में यूनिवर्सल कार्टन लाने जा रही है बीते दिन विधानसभा में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह बात कही है। सरकार के इस फैसले का संयुक्त किसान मंच ने स्वागत किया है। संयुक्त किसान मंच के सह संयोजक संजय चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा अगले वर्ष 2024 से सेब की पैकजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने के निर्णय का स्वागत करता है। यह निर्णय सरकार द्वारा किसानो बागवानों के लम्बे संघर्ष के बाद लिया गया है।
संयुक्त किसान मंच पिछले कई वर्षों से प्रदेश में APMC Act, 2005, H.P. Legal Metrology Act,2009 व H.P. Passengers and Goods Taxation Act,1955 को लागू करने की मांग को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। सरकार को इन कानूनों को भी जल्द सख्ती से लागू करना चाहिए। इन कानूनों मे प्रदेश की फल व सब्ज़ी मंडियों में सेब व अन्य उत्पाद वजन के हिसाब से बेचने तथा पैकजिंग के लिए स्टैंडर्ड पैकजिंग सामग्री तय करने का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा के गगल में रंगे हाथ पकड़ा गया चोर
उन्होंने कहा कि लम्बे समय से किसान बागवान इन कानूनों को लागू करने की मांग कर रहे थे तथा संघर्षरत थे। इस वर्ष प्रदेश के बागवानी मंत्री के द्वारा इन लंबित मांगो को लागू करने के लिए संजीदगी से प्रयास किए गए और सरकार व बागवानों के विभिन्न संगठनों के बीच बागवानी मंत्री की अध्यक्षता में कई दौरों की बैठकों के बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश की मंडियों मे इस वर्ष से सेब यूनिवर्सल ग्रेडिंग में 24 किलो के कार्टन मे वजन के हिसाब से बेचा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सेब की कम फसल के बावजूद प्रदेश की अधिकांश मंडियों मे आढ़ती व खरीददार की मनमानी व दबाव के कारण न तो सेब वजनके हिसाब से बेचा गया न ही 24 किलो के कार्टन मे यूनिवर्सल कार्टन मे बेचा गया। एपीएमसी व मार्केटिंग बोर्ड जिनकी कानून को लागू करने की जिम्मेवारी है उनकी लचर कार्यप्रणाली के चलते इसको लागू करने के लिए कोई प्रयास ही नही किए गए जिससे आढ़ती व खरीददार के दबाव के आगे बागवानों को मजबूर होना पड़ा है।