5 अप्रैल 2023 को दिल्ली संसद का घेराव करेगी संयुक्त ट्रेंड यूनियन

 आज प्रदेश भर में सीटू के बैनर तले हुए प्रदर्शन

United Trend Union will lay siege to Delhi Parliament on 5 April 2023
शिमला में भी डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन।

शिमलाः 5 अप्रैल 2023 को संयुक्त ट्रेड यूनियनों के बेनर तले देशभर से मजदूर दिल्ली में संसद का घेराव करने जा रहे हैं। इसी को लेकर आज देश भर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आवाहन पर सीटू ने अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन किए। शिमला में भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर सीटू ने धरना प्रदर्शन किया।

सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि 44 श्रम कानूनों को खत्म करके केंद्र सरकार ने मजदूरों पर जबरदस्ती 4 श्रम कोड थोपने की कोशिश की है, जिसका मजदूर यूनियने विरोध कर रही हैं। सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण, ठेका प्रथा, आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण।

यह भी पढ़ेः 15 तक बिजली बिल जमा करवाएं विद्युत उपमंडल 1 के उपभोक्ता

स्की वर्कर का शोषण, कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन योजना, मनरेगा की न्यूनतम दिहाड़ी 350 रुपए करने सहित कई मांगों को लेकर ट्रेंड यूनियन आंदोलन कर रही है और 5 अप्रैल को दिल्ली संसद का 5 लाख मजदूर घेराव करने जा रहे हैं। जिसका आज ये एक तरह से पूर्वाभ्यास है।

संवाददाताः शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।