आउटसोर्स पॉलिसी के खिलाफ सड़कों पर संयुक्त बेरोजगार मंच

United unemployed forum on the streets against outsource policy
संयुक्त बेरोजगार प्रशिक्षित मंच के अध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर ने कहा कि सरकार वोट बैंक को देखते हुए सरकार आउटसोर्स भर्तियां कर रही है

शिमलाः चुनावी साल में हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर रहा है, बुधवार को संयुक्त बेरोजगार प्रशिक्षित मंच सरकार की ओर से प्रस्तावित आउटसोर्स पॉलिसी के विरोध में सड़कों पर उतर आया है, मंच का कहना है कि सरकार पढ़े-लिखे युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है, उन्होंने सरकार से मांग की है कि वोट बैंक को देखते हुए आउट सोर्स पॉलिसी पर काम कर रही है, जबकि सरकार को प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के बारे में सोचना चाहिए, बेरोजगार प्रशिक्षित मंच का कहना है कि यदि सरकार मांगे नहीं मानती है, तो आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

संयुक्त बेरोजगार प्रशिक्षित मंच के अध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर ने कहा कि सरकार वोट बैंक को देखते हुए सरकार आउटसोर्स भर्तियां कर रही है, जबकि प्रदेशभर में लाखों ऐसे प्रशिक्षित युवा बेरोजगार हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि सरकार पहले बैक डोर से भर्तियां करती है और बाद में वोट बैंक की वजह से पॉलिसी लाने का काम करती है, संयुक्त बेरोजगार मंच की मांग है कि सरकार आउटसोर्स पॉलिसी भर्तियां बंद कर स्थाई नियुक्तियां कर्मचारी चयन आयोग करे, संयुक्त बेरोजगार मंच ने आक्रोश पद यात्रा के जरिए सरकार को 20 सूत्रीय मांग पत्र में सभी भर्तियां कर्मचारी चयन आयोग की प्रक्रिया के तहत ही करने का आह्वान किया है।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।