अज्ञात चोरों ने वन विभाग के जब्त किए हुए 192 बरोजे के टीन चुराए

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू

Unknown thieves stole the tins of 192 bars seized by the forest department

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ की पहाड़ी पंचायत रामशहर में अज्ञात चोरों द्वारा वन विभाग के जप्त किए हुए 192 बरोजे टीन चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलदेव दास वन खण्ड अधिकारी वन खण्ड ग्लोट वन परिक्षेत्र कोहू ने थानाराम शहर में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र भीणी में गुरचरण सिंह ठेकेदार द्वारा मलकीयती भूमि में बिना विभाग की अनुमति चील के पेड़ों में टक लगाकर बरोजा चोरी करने का मामला सामने आया था जिसमें विभाग द्वारा छः सदस्य टीम गठित की गई थी ओर छानबीन के दौरान गांव नण्ड, न्याडी, धार ब्राह्मणा व नरला मे 173 विरोजा टीन जो गुरचरण सिंह ठेकेदार ने अनाधिकृत तौर पर बिना अनुमति के निकाले थे।

जिसे टीम द्वारा जबत कर लिया गया था। साथ ही टीम द्वारा जांच के दौरान एक अन्य व्यक्ति विशन सिंह के पास से भी 19 बरोजे टीन बिना विभाग की अनुमति के पकड़े गए थे जिन्हें विभाग द्वारा वहीं पर 118 टीन विरोजा को जगत राम गांव धार ब्राह्मणा तहसील रामशहर के स्पुर्द किया गया था और 74 टीन बरोजा को हीरा लाल गांव नण्ड रामशहर जिला सोलन के स्पुर्द किया गया था जिसे ठेकेदार द्वारा अभी तक छुड़ाया नहीं गया था जिसकी वन विभाग द्वारा समय-2 पर मौका पर जाकर चौक किया जाता रहा है।

15/04/2023 को वन रक्षक शुभम चौधरी द्वारा मौके पर जाकर बरोजे को चौक किया गया था तो दोनो जगह पर बरोजा टीन सुरक्षित पाये गये थे लेकिन दिनांक 16-04-23 को सुबह आठ वजे हीरा लाल ने फोन पर सूचना दी की बरोजे के टीनो को पिछली रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा लिया गया है।

सुचना मिलने पर जब वन रक्षक इन्चार्ज भीणी को साथ लेकर मौके पर देखा गया तो पाया कि हीरा लाल व जगत राम के स्पुर्द किये गये अनाधिकृत बरोजा टीनों को चुरा लिया गया था मौके पर कोई भी बरोजा टीन नहीं था जिसकी विभाग द्वारा छानबीन की गई है लेकिन चोरी हुए बरोजे व आरोपियों का कोई सुराख नहीं लग पाया है।

शिकायत के आधार पर रामशहर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि वन विभाग द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें 192 बरोजे के टीन चोरी हुए पाए गए हैं जिस पर टीम गठित कर दी गई है और जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।