उज्ज्वल हिमाचल। कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू के रथ मैदान में जनसभा को संबोधति किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि कहा कि कांग्रेस पार्टी में औरंगजेब की आत्मा घुसी हुई है। कांग्रेस के मैनिफैस्टो को सब लोग पढ़ें और उसमें यह लिखा है कि वे पर्सनल लाॅ लागू करेंगे। इसका अर्थ यह है कि देश में तालिबानी शासन होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना देश के लिए घातक है, जिस प्रकार 1940 के बाद मुस्लिम लीग ने देश में काम किया था कांग्रेस भी वही काम कर रही है।
याेगी ने कहा कि मोदी सरकार देश में विकास कर रही है और सड़कों व टनलों का निर्माण हो रहा है। कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि यह पार्टी खुद देश में 400 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ रही है। इसलिए हम इस बार भाजपा के लिए 400 पर कह रहे हैं। इंडी गठबंधन की बुरी हालत है और यह गठबंधन पूरी तरह से अजीब स्थिति में है। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और पंजाब में ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे को गालियां दे रही हैं।
पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी और कांग्रेस की यही हालत है। वैसे तो ये पार्टियां इंडी गठबंधन में हैं लेकिन चुनाव में आमने-सामने हैं। योगी ने कहा कि औरंगजेब वह शख्स हुआ जिसने विश्व काशीनाथ मंदिर तोड़ा, अन्य मंदिर तोड़े। उसने अपने पिता को भी कारागार में डाला और पानी तक पीने को नहीं दिया। उसके पिता ने उसे यहां तक कहा कि तेरे से अच्छे तो हिंदू हैं जो मरने के बाद भी अपने बुजुर्गों का श्राद्ध करते हैं और उन्हें जल-भोजन अर्पित करके तृप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में कंगना ने उद्धव ठाकरे को पानी पिला दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का अर्थ है आतंकवाद, नक्सलवाद को बढ़ावा देना। इसलिए लोग मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दें। योगी ने कहा कि भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और उधर पाकिस्तान की 23 करोड़ जनता भी भूखी मर रही है। कांग्रेस के लोगों को पाकिस्तान से प्रेम है। इनकी इच्छा हो तो इन लोगों को पाकिस्तान में भेज देंगे। वहां इन्हें कोई भीख भी नहीं देगा।