22 वर्षीय विवाहिता की मौत पर हंगामा, मेडिकल कॉलेज नेरचौक शव गृह के बाहर परिजनों ने लगाया डेरा

Uproar over the death of a 22-year-old married woman, relatives camped outside the Medical College Nerchowk mortuary

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत पैड़ी की 22 वर्षीय विवाहिता अनीता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में बवाल मच गया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी आत्महत्या कर ही नहीं सकती है। बेटी की शादी को 3 वर्ष हुए हैं और उसकी एक डेढ़ साल की बेटी है लेकिन उसका पति और सास उसे पहले से तंग करते हैं। अनीता की मां दया देवी ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। उसकी बेटी आत्महत्या कर ही नहीं सकती वह बहुत ही मजबूत लड़की थी। लेकिन उसकी सास बहू उसका पति उसे तंग करते थे और उसने एक बार फोन नंबर पर भी शिकायत की थी।

पुलिस में मामला पहले भी चला हुआ है। महिला आयोग में उनमे राजीनामा हुआ था। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी की सास गीता देवी तथा उसके पति विशाल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं लड़की पक्ष की पंचायत तरनोह की प्रधान अनामिका ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला की अनीता ने आत्महत्या कर ली है तो उनकी पंचायत से 30-40 महिलाएं मेडिकल कॉलेज नेरचौक आई हुई है। उन्होंने कहा कि लड़की की हत्या हुई है वह आत्महत्या नहीं कर सकती है और सास तथा पति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अहजू में आज हेड बॉय और हेड गर्ल के लिए चुनाव

मामले पर एसएचओ बल्ह कमलेश कुमार ने बताया कि फंदा लगाकर हत्या का मामला पुलिस थाना में आया है। अनीता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन मृतक विवाहिता के परिजनों के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पति और सास को हिरासत में ले लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज