उतराखंड़ः 15 क्विंटल फूलों से सजाया भगवान बद्रीनाथ धाम

Uttarakhand: Lord Badrinath Dham decorated with 15 quintal flowers
उतराखंड़ः 15 क्विंटल फूलों से सजाया भगवान बद्रीनाथ धाम

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
भगवान बद्रीनाथ धाम (God Badrinath Dham) के कपाट गुरुवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार और पवित्र विष्णु सहस्रनाम के मंत्रोच्चार के साथ खुले। मंदिर की शोभा देखते ही बन रही थी। मंदिर को 15 क्विंटल से ज्यादा फूलों से सजाया गया।

मंदिर के कपाट खुलते ही पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर हुई। पीएम मोदी की तरफ से विश्व कल्याण, देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा करवाई गई।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलःमजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने खोला मोर्चा

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित साक्षात भू-बैकुंठ कहे जाने वाले बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर भक्तों में भारी उत्साह है। कपाट खुलने के अवसर पर हजारों संत महात्मा और भारत के विभिन्न राज्यों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल की एक झलक पाने के लिए पंक्ति बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह 4 बजे से आरंभ हुई थी। विभिन्न प्रक्रियाओं के बाद सबसे पहले बद्रीनाथ के रावल मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने मंदिर में प्रवेश किया। ठीक 7 बजकर 10 मिनट पर भगवान के द्वार खुले और इसके बाद प्रवेश द्वार सि़ंह द्वार के द्वार खुले।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।