हिमाचल: पशुओं में मुंह खुर की बीमारी से बचाव के लिए चलाया जाएगा वैक्सीनेशन अभियान : विवेक लांबा

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन जिला में पशुओं में होने वाली मुंह खुर बीमारी के लिए पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जाएग । जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में विभाग के पास इस बिमारी की टीका पहुंच गया है। अब घर घर जाकर पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट दूध देने वाले पशुओं को मुंह खुर बीमारी को टीका लगायेंगे। इस बीमारी से पशुओं के मुंह में और खुर सहित थनों में रोग लग जाता है जिस से गाय भैंस में दूध भी कम हो जाता है।

इसके बचाव के लिए टीकाकरण किया जायेगा। हमारे संवाददाता से बात करते हुए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने बताया कि मुंह खुर रोग के लिए वर्ष में दो बार टीकाकरण विभाग द्वारा निशुल्क करवाया जाता है। उन्हांने कहा कि इस रोग से कई नुकसान पशुओं में हो सकते है। उन्होंने कहा कि इस निशुल्क टीकाकरण अभियान में सभी पशुपालक सहयोग करे व इस टीके को अवश्य लगाए ताकि पशुओं को मुंह खुर रोग से बचाया जा सके।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज