जिला में 111 जगहों पर वैक्सीन के ‘ड्राई रन’ का आयाेजन

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला में कोरोना वैक्सीन पहुंचने के साथ ही कोरोना बचाव को लेकर वैक्सिनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए तैयारियां जानने के लिए जिला में 111 जगहों पर ‘ड्राई रन’ आयोजित किया गया। इसके लिए 111 स्वास्थ्य संस्थानों को चिन्हित किया गया है। जानकारी देते हुए कोरोना टीकाकरण जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि ‘ड्राई रन’ के जरिए जिला में टीकाकरण कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया, को-विन पोर्टल में डेटा एंट्री और टीकाकरण स्थलों पर सुविधाओं की उपलब्धता को परखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा। प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिले में अभी तक 11065 व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में राजस्व, पुलिस व सफाई कर्मियों और तीसरे चरण में पहले से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से ग्रसित लोगों व 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा चौथे चरण में शेष नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं ‘ड्राई रन’ के दौरान डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर और सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक और सीएचसी रत्ती में मौजूद रहकर कोरोना टीकाकरण के लिए व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।