टमक की थाप से वैसाखी लव मेले का हुआ आगाज

Vaisakhi Love Fair started with the beat of Tumak
टमक की थाप से वैसाखी लव मेले का हुआ आगाज

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली (Jwali) के लव बाजार के नजदीक महाराणा प्रताप ग्राउंड में हर साल की भांति ओम प्रकाश पहलवान जोकि वन रक्षक था और किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। उसकी याद में वैसाखी वाले दिन एक बहुत बड़ा दंगल करवाया जाता है।

आज उसी दंगल का आगाज लव बाजार व्यापार मंडल ने पहले पीर बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद लड्डुओं का प्रसाद बांटते हुए टमक की थाप देते हुए मेले का आगाज किया। बता दे कि यह दंगल 13 अप्रैल बैसाखी वाले दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुए 10 लाख रूपयेः मनीष शर्मा

इस दंगल में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू, राजस्थान, दिल्ली व अन्य राज्यों से नामी गिरामी पहलवान अपना जौहर दिखाते हैं और दंगल की बड़ी झंडी को जीतने वाले पहलवानों को आकर्षक इनाम देकर नवाजा जाता है।

इस मौके पर स्वतंत्र सिंह गोगी, डॉक्टर राजिंदर सिंह, रोहित परमार, चैन सिंह पठानियां, अश्वनी शर्मा, गगन परमार, लब्बू परमार, हरबंस सिंह, सुरजीत, शीला, राजू, हंसराज, गोविंद टेलर, सनियाल साउंड, बलदेव राज, जेके इलेक्ट्रिकल, जसवाल क्लॉथ हाउस, मुख्तियार परमार, बग्गा इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।