डीएवी स्कूल भड़ोली नादौन में आयोजित की गई विभिन्न साप्ताहिक गतिविधियां

उज्जवल हिमाचल। नादौन

डीएवी स्कूल भड़ोली नादौन में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के दिशा-निर्देश में साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत एलकेजी कक्षा से लेकर 10वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सुजीत राणा ने बताया कि जिनमें एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी राइम्ज़ सिंगिंग विद एक्सप्रेशंस, तीसरी से पाँचवीं तक के बच्चों के लिए इंग्लिश राइम्ज़ सिंगिंग विद एक्सप्रेशंस, छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हिमाचली फॉक सोंग्स और आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ओल्ड सोंग्स शीर्षक के अंतर्गत गतिविधियाँ करवाई गई।

बच्चों ने बहुत ही मनमोहक व भाव- भंगिमा से भरपूर अंदाज में अपनी प्रस्तुतियाँ दी । कक्षा 2 की छात्रा ईशाना शर्मा ने हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखित कविता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती को बहुत ही उत्साह पूर्वक और पूरे हावभाव के साथ प्रस्तुत किया। वीरा ठाकुर, रिदम कौंडल, दिव्यांशु शर्मा, लव शर्मा, अंश मेहरा, रक्षिता,शानवी, सानिया, अनीश, आरुषि अनीता शर्मा, वंश, आर्यन,तन्मय, ऐश्वर्य, अंशिता आदि कई बच्चों ने अपनी सराहनीय और मधुर प्रस्तुतियाँ दी । दसवीं नीली कक्षा की छात्रा वंशिका शर्मा ने लुका-छुपी गीत द्वारा सबका मन मोह लिया। वही इस मौके पर प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को उनकी मधुर और भावमय प्रस्तुतियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि किताबों और संगीत से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता और संगीत ही ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य स्वयं को हमेशा तरंगित महसूस करता है।