वैदिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उठाया पिकनिक का आनंद

Vedic school students enjoyed picnic
वैदिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उठाया पिकनिक का आनंद

जोगिंद्रनगरः निरंतर पढ़ाई में व्यस्त रहने से मस्तिष्क थक जाता है और मन चाहता है कि पढ़ाई लिखाई को क्षण भर के लिए छोड़ कर कहीं जीवन के पलायन कर लिया जाए। जहां केवल आनंद का स्थान हो बस उल्लास शीतल छाया हो।

प्रकृति की गोद में बैठ कर सभी चिंताओं को भूल कर एक ऐसे आनंद लोक में पहुंच जाएं, जहां जीवन में केवल उल्लास हो और मन का उल्लास सारी थकान को खत्म कर दें।

ठीक है कि काम जीवन में बहुत आवश्यक है परंतु मनोरंजन भी उतना ही आवश्यक है तथा आनंद बिहार इस मनोरंजन का एक महान साधन है। वैदिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी कक्षा अध्यापिका के साथ पिकनिक मनाने का निर्णय लिया। विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थान बीड़-बिलिंग में वैदिक स्कूल के बच्चों ने प्रकृति का आनंद लिया।

यह भी पढ़ेंः पांच दिवसीय एनएसएस का युवा नेतृत्व प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन समारोह

प्रकृति की गोद में पहुंचकर सभी बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। बच्चों ने इस मौके पर जमकर मस्ती करते हुए एक साथ भोजन का लुत्फ उठाया। वहीं बच्चों ने बौद्धिक मठों का भी भ्रमण किया। प्रधानाचार्या कंचन ठाकुर ने कहा कि शिक्षण एक आवश्यक प्रक्रिया है।

मौज मस्ती मनोरंजन के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। खेल- खेल में ढेर सारी जानकारियां भी मिलती है। स्कूल निदेशक मेघसिंह ठाकुर ने भविष्य में भी ऐसे मनोरंजक कार्यक्रम करवाने का आश्वासन जताया।

संवाददाताः जतिन लटावा

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।