- Advertisement -spot_img
6.3 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

नूरपुर के वीर सपूत नायक मनोहर लाल बहादुरी के लिए भारतीय सेना मेडल से सम्मानित

Must read

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

उपमंडल नूरपुर की पंचायत कमनाला से संबंधित भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इनफेक्टरी राष्ट्रीय राइफल्स के नायक मनोहर लाल पुत्र देवराज को सेना मेडल मिलने के बाद अपने पैतृक गांव कमनाला में पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने व्यापारिक कस्बा ज़सूर में ढोल नगाडों और फूल मालाएं पहनाकर नायक मनोहर लाल का स्वागत किया। इस अवसर पर भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से क्षेत्र गूंजयमान हो उठा।

यह भी पढ़ें : शिव प्रताप शुक्ला होंगे हिमाचल के नए राज्यपाल

 

मनोहर ने बताया कि वह 2010 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने 9 अप्रैल 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कमांडिंग आफिसर रिएक्शन टीम के स्काउट के रूप में ऑपरेशन का साथी होते हुए अपने एक साथी जवान के साथ मिलकर दो आतंकवादियों को विपरीत परिस्थितियों में मार गिराया था। जिसके चलते उन्हें सेना मेडल देकर सम्मानित किया गया है। मनोहर का छोटा भाई मोहनलाल भी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। पिता देवराज मिस्त्री का काम करते हैं तो माता संदेश देवी गृहणी है।

ज़सूर में पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष संदेश डडवाल, श्री गुरु रविदास महासभा नूरपुर के प्रधान हरबंस नांगला, पूर्ण चंद, दविंदर सिंह, केसी दियोल, अजय कुमार, गोपाल दास कौशल, देस राज, हरबंस लाल, मनोहर आदि अन्य लोगों ने मनोहर को सेना मेडल मिलने पर कहा कि क्षेत्र के लिए य़ह गर्व की बात है l क्षेत्र के युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी।

संवाददाता: विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: