वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह में वयोवृद्ध मतदाताओं को किया सम्मानित

Veteran voters honored in Senior Voters Award Ceremony
वयोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित करते हुए एसडीएम विजय धीमान

नादौन : चुनाव आयोग के निर्देश पर नादौन में वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत समिति हाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचक अधिकारी एवं एसडीएम विजय धीमान ने की। इस दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को शॉल व टोपी भेंट करके उन्हें सम्मानित किया गया। 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं जमुना देवी 97, परसराम 96, तारा देवी 91, जगदंबा देवी 88, ब्यासां देवी 87, भाग सिंह 86, प्रताप सिंह 86, विद्या देवी 82 को चुनाव आयोग की ओर से सम्मानित किया गया।

इस दौरान वयोवृद्ध मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मतदान में 100% भागीदारी से ही हमारा लोकतंत्र और अधिक सशक्त व समृद्ध होगा।

यह भी पढ़ें : ज्वालामुखी मंदिर में डीएसपी चन्द्रपाल ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

इस दौरान अपने संबोधन में एसडीएम ने बताया कि हमारे वरिष्ठ नागरिक भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान के उदाहरण हैं और हम सबको विशेष तौर पर युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वयोवृद्ध मतदाता देश के निर्वाचनों के लिए सही मायने में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समाजसेवी, सुगम और सहयोगी बनाने के लिए हमारे निरंतर प्रगतिशील तंत्र के साक्षी हैं। उन्होंने समस्त मतदाताओं से आग्रह किया है कि वरिष्ठ मतदाताओं से प्रेरणा लेते हुए सशक्त व समृद्ध लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु अपना अहम योगदान दें।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।