कुलपति प्रोफेसर एच.के.चौधरी ने किया विश्वविद्यालय में HDFC एटीएम का उद्घाटन

विद्यार्थियों और कर्मियों को मिली नई सुविधा

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एच.के चौधरी ने मंगलवार को छात्र सुविधा केंद्र के परिसर में एचडीएफसी एटीएम का उद्घाटन किया। कुलपति ने कहा कि हाल के दिनों में रेस्तरां, स्टेशनरी की दुकान, बेकरी, लॉन्ड्री आदि जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय (university) में विद्यार्थियों और कर्मियों के लिए नईपहल की गई हैं। इससे पूर्व उन्हें अपनी रोजाना की वस्तुओं के लिए शहर में जाना पड़ता था। उन्होंने कृषि महाविद्यालय में नए एटीएम के लिए बैंक की सराहना की और बैंक को छात्रों के लिए बैंक में अनुभाग समर्पित करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ेंः नगर निगम चुनावों के लिए 109 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

एचडीएफसी क्लस्टर हेड शिविंदर चौहान ने कहा कि बैंक विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों को आधुनिक युग की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह (opening ceremony) के दौरान एचडीएफसी के प्रबंधक और कर्मचारियों के अलावा, विश्वविद्यालय के संविधिक अधिकारी, छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।